भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच DLS के तहत हुआ टाई, 3 मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया। बता दें न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 19.4 ओवर में 160 रन पर पूरी तरह से सिमट गई है। ऐसे में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए नौ ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। लेकिन तभी अचानक से आई बारिश ने पूरे मैच को रद्द करा दिया।
Match abandoned here in Napier.
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
Teams level on DLS.#TeamIndia clinch the series 1-0.#NZvIND pic.twitter.com/tRe0G2kMwP
बता दें DLS के नियम के तहत भारतीय टीम ने 75 रनों की पारी खेलते हुए मैच में बराबरी कर ली। जिसके कारण अंपयरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया और मैच को टाई घोषित कर दिया।
तीसरा टी20 DLS के तहत टाई
हालांकि पहला मैच बारिश से पूरी तरह धुल गया था। तब टॉस भी नहीं हो सका था। वहीं, दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 65 रन से अपने नाम किया था। वहीं तीसरा टी20 भी टाई रहा। टीम इंडिया की यह न्यूजीलैंड पर उसके घर में लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले 2020 में भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में कीवी टीम को उसके घर में टी20 सीरीज मे 5-0 से हराया था।