ग्लेन फिलिप्स हुए सूर्य कुमार के मुरीद, जानें कैसे

Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही । सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. अब दूसरा मैच रविवार को खेला जाना हैइस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं वो तो उनके इतने मुरीद हो गए कि ऐसा कुछ  बोल डाला कि जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।

उन्होंने शनिवार को कहा कि वह सपने में भी इस भारतीय दिग्गज की तरह शानदार शॉट नहीं खेल सकते। सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज है और भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जब यहां के ‘बे ओवल’ मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने फिलिप्स को रोकने की चुनौती होगी। फिलिप्स ने इसी मैदान पर 46 गेंद में शतक जड़ा है।

 फिलिप्स ने ‘स्टफ.को.एनजेड’ से कहा, ‘‘वह (सूर्या) बिल्कुल अविश्वसनीय है. वह जो चीजें करता है, मैं उसे करने का सपना भी नहीं देख सकता हूं. मुझे कोशिश करना अच्छा लगेगा लेकिन मेरा खेल उससे काफी अलग है. कलाई की ताकत से छक्का लगाने की क्षमता उन्हें खास बनाती है. उस जैसी प्रतिभा को आप शायद ही देखें।’’