खेल

Sports News: फीफा के आगाज से पहले 8 स्टेडियमों में बियर की बिक्री पर लगा बैन

फुटबॉल के शौकीनों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है, क्योकि कल यानी रविवार  को फीफा वर्ल्ड कप का शुभारंभ होने जा रहा है। कतर देश ने अब शराब नीति पर नया बदलाव लाने की कोशिश में जुट गया है। मिली जानकारी के हिसाब से  रविवार से कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है, लेकिन अब कतर ने शराब नीति में एक बड़ा बदलाव किया है।

दोहा और उसके आस पास के 8 स्टेडियमों में बियर  की बिक्री को बैन कर दिया है।क़तर के अधिकारी आठ स्थानों पर लंबे समय से विश्व कप बियर प्रायोजक बडवाइज़र की सभी बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए फीफा पर दबाव बना रहे हैं।

Related Articles

Back to top button