हार्दिक पांड्या को टी-20 का कप्तान बनाने की उठने लगी मांग, कई दिग्गजों ने रखी ऐसी राय

टीम इंडिया की टी-20 वर्ल्ड कप में हुई करारी हार के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखना भी शुरू कर दी है, इतना ही नहीं कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि कई लोग रोहित शर्मा की वजह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपने की राय रखते हुए नजर आ रहे हैं। उसी में टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या और वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है। आपको बता दें कि इसी कड़ी में रवि शास्त्री ने कहा कि “टी20 क्रिकेट के लिए नया कप्तान नियुक्त करना घाटे का सौदा नहीं होगा। इतना अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है कि एक खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट खेल पाना कभी भी आसान नहीं होने वाला है। यदि रोहित टेस्ट और वनडे में टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो नया टी20 कप्तान आजमाने में कोई हर्ज नहीं है। खास तौर पर तब जब उसका नाम हार्दिक पंड्या हो।”