भारत की करारी हार को देखते हुए टीम इंडिया से कई दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी -सूत्र

कल के मैच में इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह से रौंद दिया। पूरे मैच में देखें तो गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत फीका रहा। जानकारों की मानें तो इस हार की मुख्य वजह कहीं न कहीं गेंदबाजी भी रही है। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि अब टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे
भारत की टी20 टीम में अगले 24 महीनों में बड़ा बदलाव होगा क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को धीरे-धीरे बाहर कर दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में टीम की शर्मनाक हार के बाद परेशान दिख रहे रोहित को मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सांत्वना दी और फिर प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया का सामना भी किया। अगला टी20 विश्व कप अब भी दो साल दूर है और अगर मामले की जानकारी रखने वालों की बात मानी जाए तो हार्दिक पंड्या की अगुआई में नई टीम तैयार होगी क्योंकि वह लंबे समय तक कप्तानी करने के दावेदार हैं।
ये खबर पीटीआई ‘‘बीसीसीआई कभी किसी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता है। यह एक व्यक्तिगत निर्णय है। लेकिन हां 2023 में सीमित टी20 मुकाबलों को देखते हुए अधिकांश सीनियर एकदिवसीय और टेस्ट मैचों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.’’