यूनीफॉम सिविल कोड को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा दावा

एक बार फिर से यूनीफॉम सिविल कोड की चर्चा जोरों शोरों से शुरू हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बड़ा बयान दिया जानकारी के लिए बता दें कि देश के हर राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो जाएगा। धामी ने यह दावा एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए किया। उनसे सवाल पूछे जाने पर कि, बीजेपी हर चुनावों से पहले UCC का मुद्दा क्यों उठाती है? इसके जवाब में धामी ने ध्रुवीकरण के आरोपों को खारिज करते हुए कहा बड़े ही तीखे लहजे में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे बडे़ मुद्दे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश में सबके लिए एक समान कानून होना एक जरुरत है।
मिली धामी ने उत्तराखंड में UCC के बारे में बताया कि सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी गठित न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गाया है। उन्होंने कहा,पांच सदस्यों वाली कमेटी पिछले कई दिनों से लगातार काम कर रही है। ड्राफ्ट बन जाने पर राज्य में इसे लागू किया जाएगा।