टी-20 वर्ल्ड कप में आए इन खिलाड़ियों को नहीं मिला एक भी मौका

Share

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) अब आखिरी मोड़ पर जाता दिख रहा है। 16 अक्टूबर से शुरू हुए इस इवेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेले जाएगा। कई बल्लेबाज़ शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. वहीं, कुछ बल्लेबाज़ों का बल्ला खामोश रहा है। इसके अलावा कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस टी20 विश्व कप का हिस्सा रहे हैं, जिन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे मे बताने जा रहे हैं, जिन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन मे शामिल नहीं किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को अभी तक टी20 वर्ल्ड कप मे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। जानकारी के लिए बता दें कि स्मिथ लगातार बेंच पर बैठे ही दिखाई दे रहे हैं। स्मिथ टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज़ या नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हैं। उन्हें हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में खेलते हुए देखा गया था। इसी में नाम आता है युजवेंद्र चहल का उन्हें भी अब तक मौका  नहीं मिला है।