खेल

2022 T-20 World Cup विजेता टीम होगी मालामाल, जानिए कितने करोड़ का मिलेगा इनाम !

16 अक्टूबर को शुरू होने वाले T-20 विश्व कप में  इस बार खिलाड़ी मालामाल होने जा रहे है, मिली जानकारी के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी (ICC) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए Prize Money का एलान हो गया है। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक इस बार विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 8 टीमें 16 से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर खेलेंगी जिनमें से चार टॉप टीमें सुपर 12 में टॉप रैंकिंग वाली आठ टीमों के साथ जुड़ेंगी।

विश्व विजेता टीम की खुलेगी किस्मत

इस बार विश्व विजेता बनने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी   भारतीय रूपये का में कहें तो करीब 13 करोड़ 4 लाख भारतीय रुपए का प्राइज मनी दिया जाएगा। विश्व विजेता के अलावा RunnerUp टीम को विजेता की आधी राशी यानी 8 मिलियन अमेरिकी Dollar मिलेंगे। साथ ही सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4-4 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। साथ ही सुपर-12 में हर मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। वहीं सुपर 12 से बाहर होने वाली टीमों को 70-70 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button