मनोरंजन

नई मुसीबत में फंसे कमाल खान, महिला से छेड़खानी के आरोप पर गिरफ्तार हुए KRK

Entertainment News: अभिनेता कमाल राशिद खान (kamaal r khan Arrested) एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे है। पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों को लेकर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट के बाद कानूनी पचड़ों में फंसे की केआरके अब एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। हाल ही में अभिनेता को मुंबई की वरसोवा पुलिस ने छेड़खानी के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

महिला से छेड़खानी के आरोप पर गिरफ्तार हुए KRK

इस मामले में मुंबई पुलिस ने बताया कि जून 2021 में केआरके (kamaal r khan Arrested) खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और आईपीसी 509 के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। अभिनेता पर आरोप है कि उन्होंने जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में शिकायतकर्ता का हाथ पकड़ कर उनसे सेक्सुअल फेवर की मांग की थी।

शिकायतकर्ता ने लगाए ये आरोप

आपको बता दें कि अभिनेता (kamaal r khan Arrested) पहले ही एक मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। ऐसे में अभिनेता के खिलाफ यह नया मामला बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसी साल केआरके ने उनसे वादा किया था कि वह उनको फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ में लीड रोल देंगे, जिसमें उनके साथ इमरान हाश्मी होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पार्टी बंगले पर रखी गई थी। लेकिन वह इस मौके पर नहीं पहुंच पाई थीं। दूसरे दिन जब वह शाम 7 बजे गईं, तो केआरके उनको अपने रूम में ले गए।

Related Articles

Back to top button