एक्ट्रेस नोरा फतेही की बढ़ी मुसीबतें, दिल्ली पुलिस की EOW ने 6 घंटे की पूछताछ

सुकेश चंद्रशेखर वसूली मामले में फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कल दिल्ली पुलिस ने नोरा से इस मामले पर करीब 6 घंटे पूछताछ की ये पूछताछ दिल्ली पुलिस की EOW ने की। EOW ने सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में एक्ट्रेस नोरा फतेही से कल सुबह 11 बजे से लगा के शाम के 6 बजे तक 6 घंटे की तगड़ी पूछताछ की। उन्होंने अपने बयान दर्ज करवाए। हालाकि अभी तक नोरा को राहत नहीं मिली है ज़रूरत पड़ने पर उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है
ED ने सुकेश चंद्रशेखर और नोरा से की थी आमने सामने पूछताछ
सुकेश चंद्रशेखर और फ़िल्म एक्ट्रेस नोरा फ़तेही को ED ने आमने सामने बिठाकर पूछताछ की थी।यह पूछताछ ईडी की चार्जशीट का भी हिस्सा है। ईडी ने पूछा था, क्या आप कभी एक-दूसरे से मिले या बातचीत की। इस पर नोरा का जवाब था नहीं, जबकि सुकेश का जवाब था- हां। वहीं अगला सवाल पूछते हुए ईडी ने पूछा कि क्या आप दोनों कभी 21 दिसंबर 2020 से पहले मिलें हैं या कभी बातचीत की है।वहीं सुकेश का जवाब बिल्कुल इससे अलग था उन्होनें जवाब देते हुए कहा- कि ”मैंने दो वीक पहले एक इवेंट में नोरा से बातचीत की थी। ईडी का अगला सवाल नोरा से था कि, क्या सुकेश ने नोरा या उसके फैमिली फ्रेंड बॉबी खान को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी?
ED ने दोनों से दागे थे कई बड़े सवाल
ईडी ने नोरा से सवाल पूछा, आप लोग एक दूसरे से सोशल मीडिया के कौन-कौन से प्लेटफार्म के जरिए बात करते थे? नोरा ने जवाब दिया, ”केवल व्हाट्सऐप पर, और सिग्नल ऐप पर मैंने कभी बात नहीं की सुकेश से।” सुकेश ने जवाब दिया, ”सिग्नल और व्हाट्सऐप पर मैंने नोरा से बात की थी।” ईडी ने नोरा से पूछा कि सुकेश ने खुद को क्या बोलकर आप से मुलाकात की? नोरा ने जवाब दिया, सुकेश ने खुद को शेखर बनकर मुझ से बात की और खुद को LS कॉरपोरेशन से बताया था। सुकेश का जवाब था- केवल शेखर।