
क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दुनिया के महान गेंदबाजों में शुमार अनिल कुंबले (Anil Kumble) का आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त कर दिया गया है. इस फ्रेंचाइजी (Punjab Kings) ने उनके अनुबंध को नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। कुंबले का करार खत्म करने का निर्णय बॉलीवुड अभिनेता प्रीति जिंटा, उद्योगपति मोहित बर्मन, नेस वाडिया और करण पॉल के अलावा फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन सहित कई मालिकों के एक बोर्ड द्वारा लिया गया था।
कुंबले रहे असफल कोच
अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी पंजाब किंगस फ्रेंचाइजी अब नए कोच की तलाश में है, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कुंबले का करार फ्रेंचाइजी नहीं बढ़ाएगी और किसी नये कोच के नाम पर मुहर लग सकती है. आईपीएल के पिछले तीनों सीजन में कुंबले ही टीम का मार्गदर्शन कर रहे थे। भारत के इस पूर्व लेग स्पिनर को साल 2020 में पंजाब किंग्स का मुख्य कोच बनाया गया था।