Other Statesबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Milk Price Hike: जनता पर महंगाई का अटैक, 17 अगस्त से लागू होगी दूध की नई कीमतें

नई दिल्ली: महंगाई से जूझ रही आम जनता को एक और झटका लगा है। भारत के सबसे बड़े डेयरी प्रोडक्ट सप्लायर अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी।

अमूल कंपनी की तरफ से बताया गया कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अहमदाबाद और गुजरात के सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य सभी बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

ये होंगी नई किमतें

कंपनी ने बताया है कि आधा लीटर अमूल गोल्ड की नई कीमत अब 31 रुपये होगी। अमूल ताजा की नई कीमत 25 रुपये/आधा लीटर हो गई है। अमूल काउ मिल्क के आधे लीटर पैक की नई कीमत 27 रुपये होगी। अमूल शक्ति के आधा लीटर पैकेट की कीमत 28 रुपये हो जाएगी। अमूल द्वारा दाम बढ़ाए जाने के बाद अन्य कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।

बता दें कि, पिछले महीने केंद्र सरकार की तरफ से दूध, दही और डेरी प्रोडक्ट्स पर 18% GST लगाई गई थी। GST पर विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ काफी प्रदर्शन किया था।  

Related Articles

Back to top button