क्राइमराज्य

Breaking News: MP-5 गन से फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी के युवक का 50 सेकंड का MP-5 गन से फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर धुंए की तरह वायरल हो रहा है। खास बात ये है कि ये गन भारत में आम लोगों के लिए प्रतिबंधित है। फिर भी ये युवक बिना किसी खौफ के फायरिंग करने में मस्त है। मिली जानकारी के अनुसार वीडियो को आधार मानकर भेलूपुर थाने की पुलिस ने रेवड़ी तालाब के आलम नामक युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस आस-पास के लोगों से मामले की जानकारी जुटाने में लगी है ।

क्यों मचा बवाल

आपको बता दें कि जब पुलिस ने मामले ,की जांच शुरू करी तो पता चला कि ये वीडियो 2014 का है, लेकिन ये वीडियो आज वायरल हुआ है। ये उस समय का वीडियो है,जब वीडियो में दिख रहा युवक मुंबई अपने दोस्त सिकंदर के घर घूमने गया था। युवक का कहना है कि मुंबई में अपने करीबी NSG कप्तान दोस्त के शूटिंग रेंज में फायरिंग पर हाथ आजमाते के वक्त का है वीडियो। आपको बता दें कि वीडियो को लेकर वाराणसी पुलिस  ने  फिलहाल बोलने से इंकार कर दिया है। पुलिस के मुताबिक अभी मामला जांच के दायरे में है।

Related Articles

Back to top button