हरदोई: तिरंगा फहराना पड़ा महंगा, समुदाय विशेष ने दी जान से मारने की धमकी मचा हड़कंप

देश का तिरंगा सभी का होता है,लेकिल आपको बता दें कि तिरंगे को लेकर भी देश में विवाद होना शुरू हो गए हैं। ऐसी ही खबर सामने आई है लखनऊ से सटे हरदोई जिले से है जहां दो गुटों में इस बात को लेकर मारपीट हो गई कि एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के लोगों के घर में देश की शान तिरंगा लगा दिया। इसी से विवाद की आग इतनी भड़क गई कि मामला गोली बंदूक तक पहुंच गया।
क्या है पूरे फसाद की जड़
दरअसल इस समय देश में अमृत महोत्सव की धूम चल रही है ,जिसके चलते कुछ देश प्रेमियों ने समुदाय विशेष के घर पर बिना किसी पूर्व सूचना के तिरंगा झंडा फहरा दिया।
उसी का बदला लेने के लिए उन लोगों ने झंडा फहराने वाले के घर मे घुसकर मारपीट की व महिलाओं के साथ अभद्रता करने का प्रयास भी किया। विरोध करने पर सीने पर तमंचा सटा कर गोली मार देने की कोशिश की। कारतूस मिस हो जाने से जान बच गई। महिलाओं के चीखने पर मोहल्ले के लोग आये तो युवक तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों के सैकड़ो लोग आमने सामने आ गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामला शांत कराया। इस दौरान तमंचा हाथ मे पकड़े एक युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जान से मारने की धमकी
कस्बे की मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे वो घर पर अपनी बेटी के साथ बैठी थी। तभी कस्बा निवासी कुछ युवक घर मे घुस आए। कुछ लोग घर के बाहर खड़े रहे। घर मे घुसे युवकों ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर गाली गलौच करते हुए सीने पर तमंचा लगाकर फायर किया जो मिस हो गया।
महिला के मुताबिक हमलावर ने कहा- तेरा बेटा कहाँ है तो मां ने गर्व से कहा कि मेरा बेटा मेरे देश के त्योहार पर तिरंगा यात्रा की अगुवाई कर रहा है।इतना ही नहीं उन लोगों ने धमकी भरे अंदाज मे कहा कि हम लोग उसे जान से मार डालेंगे। चीखने पर मोहल्ले के अन्य लोगों के आ जाने से बीच बचाव कराया गया। इस बीच हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचों व पिस्टल से हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गया है।