मनोरंजन

करण-तेजस्वी के नए गाने का टीज़र हुआ आउट, रोमांटिक अंदाज में कपल ने जीता फैंस का दिल

Karan Tejasswi New Song: बिग बॉस 15 के बाद से टीवी के मोस्ट रोमांटिक और एडोरेबल कपल तेजस्वी-करण (Karan Tejasswi New Song) की जोड़ी को हमेशा एकसाथ देखना पसंद करते हैं। आपको बता दे शो के दौरान ही Tejran की लव स्टोरी ट्रेंड करने लगी थी। एक दूसरे के साथ टाइम बिताकर दोनों ही अपने रिलेशनशिप को खुलकर एंजॉय कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। हाल ही में यानि 12 जुलाई को इस मोस्ट रोमांटिक और एडोरेबल कपल का एक नया गाना “बारिश आई है” का टीजर लॉन्च हो चुका है और एक बार फिर से कपल सबका दिल जीतने के लिए तैयार है।

करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने के टीजर (Karan Tejasswi New Song) को पोस्ट करते और सस्पेन्स बनाते हुए लिखा है कि ‘ऐसी #BaarishAayiHai…ये कहानी कैसे चलेगी? ये आपको 14 जुलाई को सुबह 11 बजे, केवल @vyrloriginals पर ही पता चलेगा’। टीजर में करण और तेजस्वी के रोमांस की एक झलक दिखाई देती है और एक इमोशनल ट्यून के साथ खत्म होता है।

जानकारी के लिए बता दें कि करण और तेजा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए म्यूजिक वीडियो का टीजर शेयर कर फैंस की खुशी दोगुनी कर दी है। रोमांटिक टीजर में कहानी की शुरूआत खुश तेजस्वी और करण एक-दूसरे की ओर दौड़ते नजर आते हैं, एक पुल के बीच दोनों मिलते हैं और प्यार से एक-दूसरे को गले लगाते हैं।

यही नहीं टीजर में कपल को बारिश का आनंद लेते देखा जा सकता है, लेकिन अंत में वो अपने रास्ते अलग कर लेते हैं। इस गाने को स्टेबिन बेन और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से सजाया है।

रिपोर्ट- अंजलि

Related Articles

Back to top button