NEET UG Admit Card: नीट यूजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Share

NEET UG Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी कि एनटीए ने नीट यूजी/NEET UG परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। बता दें कि एजेंसी ने प्रवेश पत्र को मंगलवार 12 जुलाई, 2022 को ऑनलाइन माध्यम से जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने पंजीयन क्रमांक और जन्मतिथि जैसी जानकारियों का प्रयोग करना होगा। आइए इस खबर में हम आपको प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराते हैं।

एनटीए ने जारी किया नोटिस
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के प्रवेश पत्र से जुड़ा नोटिस भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। इस नोटिस में एनटीए ने बताया है कि प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने में किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन – 011-40759000 या ईमेल- neet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। नोटिस को देखने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें।


इस तारीख को होगी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक यानि कि NEET UG 2022 का आयोजन आने वाले 17 जुलाई, 2022 की तारीख को किया जाएगा। परीक्षा 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में देश के 543 और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। बता दें कि नीट यूजी देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। इस साल इस परीक्षा के लिए करीब 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।