
सोनीपत। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य एवं भारतीय किसान यूनियन से जुड़े अन्य कई सदस्य सोनीपत के छोटूराम धर्मशाला में इकट्ठे होकर अग्नि पथ योजना का विरोध करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, इस दौरान ग्राउंड जीरो पर प्रदर्शन कर रहे है।
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों और किसान यूनियन के भी पदाधिकारियों और किसानों ने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से सरकार भारतीय सेना में ठेकेदारी प्रथा लागू करना चाहती है। जिससे युवाओं को फायदा नहीं होगा भारतीय सेना में पक्के तौर पर कर्मचारी लगाए जाने की मांग इस दौरान की गई और कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूर्ण नहीं करती है तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा