
यूपी: अलीगढ़ के थाना गौंडा क्षेत्र के गांव सरकोरिया में रविवार रात 70 रुपयों के लेनदेन को (Aligarh Murder) लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन लोग घायल हो गए हैं। इनमें से एक को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
70 रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
आपको बता दें कि अलीगढ़ के (Aligarh Murder) थाना गोंडा क्षेत्र के गांव सरकोरिया के मनोज के परिवार में रविवार रात गोद भराई का कार्यक्रम था। आरोप है कि मनोज के परिवार का अरुण मोहल्ले में ही वीरेंद्र की दुकान पर सिगरेट लेने गया था। जहां दोनों में 70 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। वहीं मनोज के चाचा के बेटा अजीत कुमार ने बताया कि वीरेंद्र मोहल्ले में अवैध रूप से शराब बेचता है। मनोज ने कार्यक्रम को देखते हुए शराब बेचने का विरोध किया था। इसी बात पर विवाद हो गया। जिसमें मनोज को गोली मार दी। अरुण के शोर मचाने पर स्वजन पहुंच गए। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
दलित युवक की गोली मारकर हत्या
आरोप है कि उसी दौरान दौरान वीरेंद्र पक्ष द्वारा फायरिंग करने से मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मनोज का बड़ा भाई रामबाबू व अरुण समेत तीन लोग घायल हो गए। फायरिग की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंच गई। एसएसपी कलानिथि नैथानी ने जिला अस्पताल पहुंच कर पीड़ित पक्ष से जानकारी जुटाई।
भाई पर भी लाठी-डंडे और फरसे से किया हमला
जानकारी के अनुसार मनोज का वीरेंद्र के परिवार से दो माह पहले भी झगड़ा हुआ था। तब यशपाल सिंह ने मनोज के मकान में घुसकर उसकी चाची से बदसलूकी थी। इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। तब प्रधान ने मामला खत्म करा दिया था। हमले के पीछे पुराने विवाद को भी माना जा रहा है।
मामले को लेकर केस दर्ज
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि वीरेंद्र व करुआ ने मनोज पर फायर किया था। मनोज को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी हैं। सख्त कार्रवाई की जाएगी।