Aligarh में जालिम पति ने दहेज न मिलने पर पत्नी के ऊपर फेंका तेजाब

Aligarh: यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अबतक सरकार के कड़े कानून बेअसर साबित होते दिखाई दे रहे है। बता दें यूपी के अलीगढ़ में दहेज का एक खौफनाक मामला सामने आया है। अलीगढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी को दहेज न लाने के कारण उसपर Acid Attack (तेजाब) से हमला कर दिया है। तेजाब से झुलसी पत्नी थाने पहुंची और अपने पति के ऊपर तेजाब से हमला करने का आरोप लगाया है। पति द्वारा तेजाब से किए गए हमले में पत्नी के दोनों पैर झुलस गए। थाने पहुंची महिला को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
दहेज न मिलने पर पत्नी के ऊपर फेंका तेजाब
Aligarh के थाना देहली गेट की क्षेत्र के सराय मियां मोहल्ले में उस वक्त अफरातफरी और भगदड़ का माहौल उस दौरान बन गया। जब एक महिला अपने घर से छोटी बच्ची को दवा दिलवाने के लिए गई थी। दवा दिलवा कर लौट रही महिला को रास्ते पर अकेला देख उसका पति और ससुराल वाले मौके पर पहुंच गए और उसके ऊपर देखते ही देखते पति जुनैद ने तेजाब से हमला कर दिया। दहेज न मिलने के कारण Acid Attack (तेजाब) से किए गए हमले के बाद महिला की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद महिला ने अपने पति के ऊपर दहेज ना लाने के चलते तेजाब से हमला किए जाने का आरोप लगाया। हालांकि पति द्वारा पत्नी के ऊपर किए गए तेजाबी हमले के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया है।
खबरों के अनुसार पति द्वारा जब तेजाब से हमला किया जा रहा था तब आरोपी पति के साथ उसके पूरे ससुराल वाले वहीं मौजूद थे। महिला के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमा के अनुसार पूरे ससुराल वालों के खिलाफ दहेज सहित अन्य मामलों में पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।