Other Statesराजनीति

Maharashtra: नवनीत राणा की बेटी ने पेरेंट्स की रिहाई कि प्रार्थना, किया हनुमान चालीसा का पाठ

सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा (Ravi Rana) के गिरफ्तारी के बाद उनकी बेटी आरोही राणा ने दोनों को रिहा करने को लेकर अमरावती में अपने निवास स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से दोनों को जल्द से जल्द रिहा करने की अपील की है। बता दें कि फिलहाल नवनीत राणा और रवि राणा जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी।

राणा दंपति की बेटी आरोही राणा ने कहा, ”मेरी मम्मी और पापा को जल्द ही छोड़ दिया जाए इसलिए मैं प्रार्थना कर रही हूं।”

बता दें कि मुंबई पुलिस ने बीते हफ्ते शनिवार को अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति को सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद गिरफ्तार है।

यह भी पढ़ें: नवनीत राणा का झूठा निकला पानी नहीं देने का आरोप, जारी वीडियो में चाय पीते नजर आए पति-पत्नी

लाउडस्पीकर विवाद के बीच राणा दंपति ने पिछले हफ्ते उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही उनके घर के बाहर शिवसैनिक भारी संख्या में जुट गए। उन्होंने दिनभर राणे दंपति के घर के बाहर हंगामा किया। शिवसैनिकों की शिकायत पर नवनीत राणा के खिलाफ राजद्रोह का भी मामला दर्ज किया गया है। शिवसैनिकों ने राणे दंपति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने उनपर आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने की कोशिश) के तहत गिरफ्तार किया था। बाद में इसमें 353 भी जोड़ दिया गया जिसका राणा दंपत्ति विरोध कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: सांसद नवनीत और रवि राणा को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, आईपीसी की धारा 153A के तहत मामला दर्ज

Related Articles

Back to top button