राष्ट्रीय

CoronaVirus Update: फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 30 हजार से ज्यादा केस दर्ज, 541 मौतें

नई दिल्लीः देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है। इस बीच कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30 हजार 757 नए केस सामने आए है। जिसमें कल की तुलना में आज मामले बढ़े है। जबकि कल देश में कोविड के 30,615 केस दर्ज किए गए थे।

केंद्रीय स्वाय्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 32 हजार 918 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 541 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 10 हजार 413 हो गई है। जबकि कोविड से अबतक 4 करोड़ 18 लाख 43 हजार 446 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1494154696457863172?s=20&t=-et_2J3AT16dyVo_LwLvbQ

वहीं देशभर में जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की करीब 174 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 174 करोड़ 24 लाख 36 हजार 288 डोज़ दी जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.82 करोड़ से अधिक यानी (1,82,01,563) एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button