Ind vs WI ODI Series: जब विंडीज कप्तान ने भारतीय बल्लेबाज से कहा, मिडविकेट खाली है खुलकर मारो…

Share

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज शुरू हो चुकी है. रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में रोहित ब्रिगेड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. बता दे कि भारत के लिए ऐतिहासिक 1000वां ODI मैच था. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने छोटी लेकिन टीम के लिए काफी अहम पारी खेली. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36 गेंदों में नाबाद 34 रनों का योगदान दिया. जिसके बावजूद भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की.

MI में साथ खेलते हैं सूर्यकुमार और पोलार्ड

मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड से हुई बातचीत का खुलासा किया है, सूर्यकुमार का कहना है कि जब वह बल्लेबाजी करने के लिए उतर रहे थे. पोलार्ड ने सूर्यकुमार यादव से कहा कि मिडविकेट का इलाका खाली है. IPL की तरह यहां भी खुलकर खेलो. बता दे कि सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड दोनों IPL में मुंबई की तरफ से खेलते हैं. आगामी IPL 2022 में भी दोनों मुंबई के लिए खेलेंगे.

मैं आखिर तक विकेट पर टिकना चाहता था

बाद में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह अंत तक क्रीज पर रूकना चाहते थे और टीम का पक्ष रखना चाहते थे. जिससे टीम को बड़ी जीत मिल सके. इसीलिए वह अक्रामक होकर नहीं खेल रहे थे.