Kannur Accident: केरल में भीषण सड़क हादसा, 2 वाहनों की टक्कर से 5 लोगों ने गंवाई जान

5 dead in accident in kannur kerala news i
Kannur Accident: केरल के कन्नूर में सोमवार (30 अप्रैल) रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। कन्नूर के पुन्नाचेरी में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों ने जान गंवा दी है। ये हादसा एक कार और लॉरी के बीच भीषण टक्कर के कारण हुआ है। हादसे के बाद से परिजनों में शोक की लहर है।
Kannur Accident: मृतकों की हुई पहचान
बता दें कि हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जान गंवाई। मृतकों की पहचान कालीचनादुक्कम के मूल निवासी केएन पद्मकुमार (59), भीमनाडी के मूल निवासी चुरीक्कट सुधाकरन (52), उनकी पत्नी अजिता (35), ससुर कोझुम्मल कृष्णन (65) और अजिता के भतीजे आकाश (9) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, मौके पर चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि नौ वर्षीय बच्चे की मौत की पुष्टि बाद में परियाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में की गई। वहीं हादसे में लॉरी चालक को भी काफी चोटें आईं है।
बेटे को छात्रावास में छोड़कर वापस आ रहा था परिवार
पुलिस के घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुधाकरन और उनके परिवार के दूसरे लोग CA की पढ़ाई कर रहे अपने बेटे सौरव को कोझिकोड के एक छात्रावास में छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे। उसी वक्त ये हादसा हो गया। दमकल विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतकों को कार से बाहर निकाला। मोटर वाहन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लॉरी और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें- मिलने आओ नहीं तो फेल कर दूंगा और अश्लील कविताएं… JNU के प्रोफेसर से छात्राएं परेशान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप