17 साल के डी गुकेश बने  भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी

Share

17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है! अज़रबैजान की राजधानी बाकु में आयोजित शतरंज विश्व कप के दूसरे दौर में उन्होंने स्थानीय दावेदार मिसरातदिन इस्कांद्रोव को हरा दिया और इसी के साथ फिडे यानी Federation Internationale des Echecs की लाइव विश्व रेटिंग में अपने आदर्श विश्वनाथन आनंद को पछाड़ दिया।

अब वह वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि विश्वनाथन 10वें नंबर पर हैं। इसी के साथ वह भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी भी बन गए हैं। फिडे ने अपने बयान में कहा, “डी गुकेश आज फिर जीते और लाइव रेटिंग में विश्वनाथन आनंद से आगे निकल गए।

एक सितंबर को जारी होने वाली फिडे की अगली आधिकारिक रैंकिंग में अभी लगभग एक महीना है लेकिन पूरी संभावना है कि यह 17 वर्षीय खिलाड़ी सबसे अधिक रेटिंग वाले भारतीय खिलाड़ी के रूप में विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाएगा।”

1986 के बाद से आनंद सिर्फ़ दो ही मौकों पर लाइव वर्ल्ड रैंकिंग में ड्रॉप हुए हैं। गुकेश, आनंद और पेंटाला हरिकृष्णा के बाद टॉप-10 लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय हैं। इससे पहले उनका और विश्वनाथन आनंद का वर्ल्ड कप में मैच हुआ था जिसे गुकेश ने जीता था।