Madhya Pradesh

इंदौर का अनोखा मामला, ASI को रिटायरमेंट पर दूल्हा बनाकर दी विदाई!

MP: मध्यप्रदेश के इंदौर का एक अनोखा मामला सामने आया। क्या आपने सुना है कि रिटायरमेंट पर किसी शख्स को दूल्हा बनाकर विदाई दी हो। ये बात सुनने में थोड़ी अजीब है लेकिन सच है। जी हां इंदौर के भंवरकुआं थाने में ASI रामप्रसाद  मालवीय का रिटायरमेंट होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह का अनोखा तरीक अपनाया गया।

साथी कर्मचारियों ने ASI को दूल्हे की तरह तैयार किया। इसके बाद उनको घोड़े पर बैठा कर दूल्हे की तरह बैंड बाजे के साथ विदाई दी।  इस मौके पर थाने में जमकर अतिशबाजी भी की गई।

स्टॉफ के लोगों ने ASI रामप्रसाद मालवीय को सम्मान जनक तरीके से विदाई दी। ASI की ऐसी विदाई देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आपको बता दें रामप्रसाद मालवीय 42 साल तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते रहे।

ये भी पढे़ें:Madhya Pradesh: छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे कथा, पूर्व सीएम के बेटे नकुलनाथ ने जारी किया वीडियो

Related Articles

Back to top button