Uttarakhand weather: मौसम ने बदली करवट, मौसम वैज्ञानिकों ने जताई ये संभावना

Share

उत्तराखंड के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग की मानें तो फरवरी में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञ के मुताबिक फरवरी में सिर्फ तीन दिन बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फरवरी में उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रहने की संभावना जताई गई है।

आपको बता दें कि अगले चौबीस घंटे में राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। हालांकि, मैदानी इलाकों ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम के बदलते मिजाज के चलते दून में ठंड का असर कम देखने को मिल रहा है। इसके साथ हीं पारा भी दिनों दिन चढ़ने लगा है।

बताते चलें कि मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को दून में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज तक किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान भी नौ डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था। मामले में मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: Bihar: कुत्ते का जाति प्रमाण पत्र पाने के लिए हुआ ऑनलाइन आवेदन, सब हैरान