Women’s Premier League के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीखों का एलान

WPL Auction Date: आईपीएल (IPL) की तर्ज पर 2023 से शुरू हुए वीमेन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) (Women’s Premier League) के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख तय हो गई है.
सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर डब्ल्यूपीएल के आधिकारिक हैंडल से शुक्रवार को जानकारी दी गई कि 9 दिसंबर को मुंबई में ‘टाटा डब्ल्यूपीएल’ के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी.
इससे पहले 19 अक्टूबर को सभी 5 टीमों की 60 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई, जो नीलामी से बाहर रखी गई हैं. इनमें से 21 खिलाड़ी विदेशी हैं.
वहीं इन पांच टीमों की 29 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए स्वतंत्र कर दिया गया था. फिलहाल 2024 की वीमेन्स प्रीमियर लीग की तारीखों का एलान नहीं किया गया है.
2023 में 4 से 26 मार्च के बीच टाटा डब्ल्यूपीएल का आयोजन किया गया था. इसमें पांच टीमों ने भाग लिया था.
हरमनप्रीत कौर (Harman Preet Kaur) की अगुआई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर इस टूर्नामेंट के पहले सीजन का ख़िताब जीता था.
