World Cup 2023: भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रनों का लक्ष्य

लखनऊ में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 29वें मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 229 रनों पर रोक दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य है।
भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 101 गेंदों पर 87 रन बनाए. भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवरों मे अहम रन जोड़े. सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो-दो सफलता मिलीं.
अब भारतीय गेंदाबजों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है कि वे इस टारगेट को डिफेंड करें। भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है। टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। वहीं मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 में हार का सामना करना पड़ा है