खेल

ICC ने कहां की पिच को बताया बकवास, जानें पुरे फसाद की जड़

ऑस्ट्रेलिया का गढ़ माने जाने वाले ब्रिसबेन के गाबा मैदान की पिच विवादों में घिर गई है. यहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिन में ही समाप्त हो गया, जिसके बाद पिच पर कई जानकारों से सवाल उठाए थे. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस पिच को औसत से कम रेटिंग दी है. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 6 विकेट से जीता था। साउथ अफ्रीका की टीम दो पारियों में 152 और 99 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे।

आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने कहा, ‘कुल मिलाकर इस टेस्ट मैच के लिए गाबा की पिच गेंदबाजों को कुछ अधिक ही मदद पहुंचा रही थी। इसमें अतिरिक्त उछाल थी और इसमें कभी-कभी अत्यधिक सीम मूवमेंट दिखाई दिया।’

उन्होंने कहा,’दूसरे दिन कुछ गेंदें नीची रह रही थीं, जिससे बल्लेबाजों के लिए साझेदारी निभाना मुश्किल हो रहा था. आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार मुझे यह पिच औसत से कमतर लगी क्योंकि इसमें बल्ले और गेंद के बीच समान मुकाबला देखने को नहीं मिला.’ रिचर्डसन की रिपोर्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भेज दी गई है।

Related Articles

Back to top button