Weather Update Today: मौसम का फिर बदला मिजाज, इन राज्यों में होगी बारिश, पढ़ें IMD की ताजा अपडेट

Weather Update Today: मौसम का फिर बदला मिजाज, इन राज्यों में होगी बारिश, पढ़ें IMD की ताजा अपडेट
Weather Update Today: पछुआ हवा की वजह से मौसम में बदलाव लगातार जारी है. मौसम विभाग ने 10 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की आशंका जताई है. जिसके कारण 12 मार्च को पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. वहीं 11 मार्च को दिल्ली में तापमान बढ़ने की सम्भावना है. मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के अंत में तापमान में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन बीते कई दिनों से बारिश और ठंडी हवाओं के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज किया गया.
पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बूंदाबांदी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के पूर्व की तरफ बढ़ने की वजह से अगले 2 दिनों तक अरुणाचाल प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, आज यूपी में मौसम के साफ रहेगा.
Weather Update Today: हरियाणा और पंजाब में बारिश के आसार
मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, 12 और 13 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार है. वहीं 9 और 10 मार्च को दक्षिण राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के आसार है. वहीं ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 7 और 8 मार्च को बूंदाबांदी होने की सम्भावना है.
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप