‘हमने सबका साथ, सबका विकास किया है, विपक्ष समाज को तोडने में लगा हुआ है’

जेपी नड्डा
Share

यूपी के बस्ती में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष समाज को तोड़ने पर तुला हुआ है। अखिलेश ने सिर्फ परिवार को ख्याल रखा। हमने सबका ख्याल रखा। बीजेपी सरकार ने सभी घरों में बिजली पहुंचाई।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने वंशवाद की राजनीति को खत्म किया। प्रधानमंत्री ने विकास की राजनीति की। जनता को योगी जी और मोदी जी पर भरोसा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियाँ वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुट गई है। इसी क्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बस्ती में लोगों को संबोधित किया।

कामगारों को भरण-पोषण भत्ता

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कामगारों को भरण-पोषण भत्ता (bharan-poshan bhatta) एवं हितलाभ की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की। इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि पहली बार श्रमिकों की चिंता करने वाली सरकार है। चाहे वो केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व की सरकार हो या प्रदेश की सरकार।