हमने गाजा सिटी को पूरी तरह घेर लिया है- Israel

Israel Hamas Conflicts
Share

इजरायल हमास जंग हर गुजरते दिन के साथ और भयावह होती जा रही है. IDF ने बताया है कि हमास के ख़िलाफ़ जारी संघर्ष में उन्होंने ग़ाज़ा सिटी को पूरी तरह से घेर लिया है.

हमास के ठिकानों पर हमले

इजरायल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया कि सेना हमास के कई ठिकानों पर हमले कर रही है.

गाजा सिटी घनी आबादी वाला क्षेत्र

ग़ाज़ा पट्टी के उत्तरी इलाके में स्थित ग़ाज़ा सिटी जंग शुरू होने से पहले सबसे ज़्यादा घनी आबादी वाला इलाका था. यहां करीब सात लाख से ज़्यादा लोग रह रहे थे. लेकिन 13 अक्टूबर को इजरायल ने उत्तरी ग़ाज़ा के लोगों को दक्षिणी इलाकों में चले जाने की चेतावनी दी थी.

हालांकि यूएन की एजेंसी ने उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा जाना असंभव बताया था.

हर तरफ तबाही का मंज़र

अभी स्पष्ट नहीं है कि ग़ाज़ा सिटी में कितने लोग रह रहे हैं लेकिन तस्वीरों में शहर में हर तरफ़ तबाही नज़र आ रही है और सड़कें खाली हैं.

गाजा सिटी हमास का बड़ा ठिकाना

इजरायली सेना ने बार-बार कहा है कि ग़ाज़ा सिटी हमास की गतिविधियों का बड़ा ठिकाना है और वे उन सभी को नष्ट करना चाहते हैं.