Advertisement

BJP Theme Song: ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी सब मोदी को चुनते हैं’, चुनाव से पहले BJP ने जारी किया कैंपेन सॉन्ग

BJP Theme Song bjp launches theme song before loksabha election 2024 news in hindi
Share

BJP Theme Song 

Advertisement

लोकभा चुनाव(BJP Theme Song ) 2024 को काफी कम समय बचा है। ऐसे में भाजपा ने इस चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। इस क्रम में बीजेपी की ओर से नए कैंपेन की शुरुआत की गई है। पार्टी द्वारा इस कैंपेन का एक सांग भी जारी किया गया है। इस सांग का नाम है “तभी तो लोग मोदी को चुनते”

Advertisement

“तभी तो लोग मोदी को चुनते”

इस सांग को सुनने के लिए आप सभी यूट्यूब पर ‘तभी तो लोग मोदी को चुनते है’ के नाम से सर्च कर सुन सकते हैं। 2 मिनट और 10 सेकेंड के इस सांग में बताया गया कि आखिर देश के लोग पीएम मोदी को क्यों चुनते हैं। इसी कारण इसका शीर्षक भी “सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं रखा गया है।

You May Also Like This

यह भी पढ़े:Delhi AIIMS News: अब अस्पताल में नहीं चलेगा कैश, स्मार्ट कार्ड से होगी सभी पेमेंट

BJP अध्यक्ष ने किया ऐलान

इस थीम सांग को ऐलान करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान करते हुए कहा कि यह थीम उन्हें लोगों के बीच से ही मिली है और बीजेपी ने जनता की इस भावना को अपनाया है. यह थीम ‘पीएम मोदी की गारंटी’ जनअभियान के अनुरूप है. पीएम मोदी के नवमतदाता सम्मेलन के दौरान इससे जुड़ा वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें करोड़ों लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को दर्शाया गया।

यह भी पढ़े:Mamata Banerjee Car Accident: कार हादसे में चोटिल हुई ममता बनर्जी, माथे पर लगी चोट

सक्षम भारत का रखा लक्ष्य

इस ऐलान में भाजपा अध्यक्ष ने आगे 5,800 वोर्टर्स का आभार जताते हुए कहा कि प्रधान मंत्री मोदी ने हमारे सामने बहुत जरुरी लक्ष्य रखा है। और वह “सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत” है. इस सपने को साकार करने का सामर्थ दुनिया ने देखा है और लोहा भी माना है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनकर रहेंगे।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *