Viral video: इस बंदे का मुंह है या हैंडपंप? बिना रुके शख्स ने मुंह से निकाला 4.5 लीटर पानी

Viral video: दुनिया भर में एक से एक टैलेंट है। यही कारण है कि बहुत से लोग अपने टैलेंट से नाम कमा लेते हैं या प्रसिद्ध हो जाते हैं। हाल ही में चीन के एक व्यक्ति ने अपने ऐसे ही अजीब हुनर के चलते चर्चा में आ गया। यह सुनने में अजीब लगता है, लेकिन इस व्यक्ति ने गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है क्योंकि उसने सबसे अधिक समय तक मुंह से पानी निकालता रहे। रिकॉर्ड के लिए, 35 वर्षीय मा हुआ ने सबसे पहले 4.5 लीटर पानी पिया. इसके बाद उन्होंने 5 मिनट और 51.88 सेकंड तक लगातार किसी टंकी की तरह इसे मुंह से निकाला. रिकॉर्ड के लिए शर्त थी कि पानी लगातार बिना रुके बाहर आना चाहिए और पानी मुंह से टपकाना नहीं चाहिए.
Viral video: यह भले ही सुनने में अजीब लगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने हाल में एक वीडियो शेयर करके इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, 35 साल की महिला ने पहले एक बार में चार पाउंड पानी पीया। इसके बाद, किसी टंकी की तरह मुंह से पानी निकालते रहे, लगातार पांच मिनट और 51.88 सेकंड तक। अब आपको सवाल उठेगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?
दरअसल, रिकॉर्ड बनाने के लिए शर्त थी कि पानी मुंह से नल की तरह बाहर आना चाहिए और बिना रुके बाहर आना चाहिए। मा हुआ ने भी कुछ ऐसा ही किया और अपने नाम से ये विचित्र रिकॉर्ड बनाए। 2016 में, इथियोपिया के किरुबेल यिल्मा ने घाना के डिक्सन ओपोंग, यानी “वाटरमैन” के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
यह भी पढ़ें: Raju Pal Murder: राजू पाल हत्याकांड में सभी सात आरोपियों को उम्रकैद की सजा, CBI कोर्ट का फैसला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप