Venkaiah Naidu Birthday: पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का 75वां जन्मदिन आज, PM मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई

Venkaiah Naidu Birthday: पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का 75वां जन्मदिन आज, PM मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई

Share

Venkaiah Naidu Birthday: देश के पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू का सोमवार यानी आज 75वां जन्मदिन है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, गारू को उनके 75वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। इस विशेष अवसर पर मैंने उनके जीवन, सेवा भाव और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण पर अपने कुछ विचार साझा किए हैं।

सीएम योगी ने भी दी बधाई

सीएम योगी ने भी देश के पूर्व उपराष्ट्रपति को जन्मदिन की शुभकानाएं दी, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, लोकप्रिय और मृदुभाषी राजनेता, पूर्व उपराष्ट्रपति, ‘पद्म विभूषण’ श्री एम. वेंकैया नायडु जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. भगवान तिरुपति बाला जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन हेतु प्रार्थना है.

केेंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, सार्वजनिक सेवा में आपका लंबा करियर गरीबों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता, मानवाधिकारों के लिए अग्रणी और अनगिनत व्यक्तियों को प्रेरित करने का एक उदाहरण है। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूँ।

ये भी पढ़ें- New Criminal Laws: नए आपराधिक कानून के तहत राजधानी दिल्ली में हुआ पहला मामला दर्ज, जानें क्या है आरोप…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप