राष्ट्रीय

15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, अब तक 12 लाख बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन

सोमवार 3 जनवरी से भारत में 15 से18 वर्ष के किशोरों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। सभी राज्यों से बच्चों के टीकाकरण लगवाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। साथ ही कोविड एप पर अब तक 12 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करा दिया है।

बच्चों का टीकाककण कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को ध्यान में रखते हुए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही 10 जनवरी से फ्रंट लाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों समेत 60 साल से अधिक उम्र वालों को भी बूस्टर डोज लगने की शुरूआत हो जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा,‘’बच्चों को टीका लगवाना है.सुरक्षित भारत बनाना है।‘’

गौरतलब है कि बच्चों के लिए कोवैक्सीन का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। कोवैक्सीन की निर्माता भारत बायोटेक ने कहा है कि दूसरे और तीसरे चरण के अध्ययन में कोवैक्सीन को सुरक्षित और असरदार पाया है।

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल 525 बच्चों पर जून 2021 और सितम्बर 2021 के दौरान किया गया था। ये ट्रायल 2 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों पर किया गया था।

Related Articles

Back to top button