Uttarakhand

उत्तराखंड: कंबल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई । ज्वालापुर कोतवाली के पास बाल्मीकि बस्ती में कंबल के गोदाम में अचानक आग लग गई । आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दी । आग लगते ही मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने में जुट गए साथ ही फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई । जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया कंबल के गोदाम में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है । अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जंक कर रहा है।

सीएफओ अभिनव त्यागी का कहना है कि अग्निशमन विभाग को सूचना मिली थी कि दो दुकानों में भीषण आग लगी है मौके पर तीन फायर विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया कंबल गोदाम होने के कारण आग फैल गई । मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग द्वारा गैस सिलेंडर और इलेक्ट्रिकल सामान को तुरंत बाहर निकालने के बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया आग लगने के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें : देहरादून में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और CM धामी ने उठाया कुल्फी, फालूदा का लुत्फ़

Related Articles

Back to top button