Uttarkashi Tunnel Rescue: कौन हैं गब्बर सिंह नेगी, जिनसे पीएम मोदी सबसे पहले की बात, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Share

Uttarkashi Tunnel Rescue:  उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा में बीते 17 दिनों के रेस्क्यू ऑपरेशन में देशभर की अलग-अलग टीमें लगी थीं। यही नहीं  विदेशों से एक्सपर्ट बुलाए गए, बड़ी-बड़ी मशीनें रेस्क्यू ऑपरेशन में उतारी गईं। और मंगलवार को इतने दिनों की मेहनत रंग लाई और सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

धामी ने मजदूरों से बात कर उनका हौसला बढ़ा रहे थे

17 दिनों का यह समय सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए बेहद मुश्किल भरा था। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मजदूरों से लगातार बात की जा रही थी और उन्हें भरोसा दिलाया गया कि उन सभी को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी ऑपरेशन के दौरान लगातार मजदूरों से बात कर उनका हौसला बढ़ा रहे थे। धामी ने बताया कि वह तीन लोगों के संपर्क में थे। सबाह अहमद, गब्बर सिंह नेगी और अखिलेश कुमार, ये वो तीन लोग हैं जिनसे मुख्यमंत्री बात करके वहां की स्थिति का जायजा ले रहे थे।

पीएम मोदी ने सबाह अहमद से की बात

मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तय किया गया कि मजदूरों को बाहर निकालने का क्रम इस तरह होगा कि जिसकी उम्र सबसे कम है उसको पहले बाहर भेजा जाएगा।  और टीम लीडर्स को आखिर में टनल से बाहर निकाला जाएगा। सबाह अहमद बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले उनसे ही बात की थी।

आखिर कौन हैं गब्बर सिंह, जिनकी हो रही सबसे ज्यादा चर्चा

आपको बता दें कि रेस्क्यू किए गए 41 मजदूरों से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बात की तो गब्बर सिंह नेगी की खूब तारीफ की। सभी मजदूरों ने बताया कि टनल के अंदर गब्बर सिंह नेगी उन्हें योग और मेडिटेशन करवाते थे ताकि उनकी मेंटल हेल्थ अच्छी रहे और सब लोग पॉजिटिव रहें। गब्बर सिंह नेगी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के रहने वाले हैं। गब्बर सिंह नेगी की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से काफी सुना है कि कैसे गब्बर सिंह योग और मेडिटेशन के जरिए मजदूरों को पॉजिटिव रखते थे।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/state/jharkhand/uttarakhand-tunnel-collapse-jharkhands-devotee-murmu-won-the-battle-of-life-but-lost-his-father/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar