Uttarakhand: महिला ने दो नाबालिक बच्चों के साथ की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Share

देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो नाबालिक बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस घटना स्थल से सबूतों को जुटा रही है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

बता दें कि थाना सहसपुर में उत्तरप्रदेश के भदोई निवासी इंद्रपाल अपने परिवार के साथ वर्ष 2012 से रह रहा था। इंद्रपाल सेलाकुई के एक फार्म कंपनी में काम करता है और हाल में ही उसने अपना घर भी बनाया।

आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर इंद्रपाल की पत्नी सरोजा पाल ने अपने 12 साल और 7 साल के बेटे के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार सरोजा का पति इंद्रपाल सोमवार को अपनी कंपनी में काम के लिए निकल गया था।

देर शाम को ड्यूटी से वापस आया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला।

फिर उसने पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़ी और घर में घुसा जहां पत्नी ने अपने बेटों के साथ बेशुद्ध अवस्था में पड़ी थी। वही पुलिस को सूचना करने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने सबूत जुटाने शुरू कर लिए।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: देहरादून में होली को लेकर किए गए पुख्ता इंतजाम