Uttarakhand weather: 27 फरवरी से 1 मार्च तक बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी ओलावृष्टि

Share

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उत्तर पूर्वी हवाओं के दबाव के चलते 27 फरवरी से 1 मार्च तक मौसम का मिजाज बदल सकता है।

आपको बता दें कि मैदानी क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश के साथ उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, और बागेश्वर जैसे जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी भी देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार 25 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इसको अलावा देहरादून, हरिद्वार, और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि भी होने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: चारधाम यात्रा में इस बार सोने का कलश होगा स्थापित