Uttarakhand

Uttarakhand:  छात्र-छात्राओं ने सख्त नकल विरोधी अध्यादेश लागू करने पर सीएम का जताया आभार

प्रदेश में सख्त नकल विरोधी अध्यादेश लागू करने के लिए खटीमा में युवा छात्र छात्राओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने भी युवाओं को भरोसा दिया कि आने वाली सभी भर्ती परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएंगी।

राज्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल पर अंकुश के लिए धामी सरकार ने कठोरतम नकल विरोधी अध्यादेश लागू किया है। अध्यादेश लागू करने के लिए खटीमा में युवा छात्र छात्राओं के दल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री को फूल भेंट किए और गीत सुनाकर सीएम का स्वागत किया।

सीएम ने युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश के युवा समझ चुके हैं कि नकल विरोधी अध्यादेश लागू होने के बाद अब राज्य में परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ होंगी।

सीएम ने कहा है कि भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी हो चुका है और कैलेंडर के अनुसार तय समय पर परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसलिए युवा बेफिक्र होकर परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाएं।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand:  चंपावत के सप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे सीएम धामी, खड़ी होली कार्यक्रम में भी हुए शामिल

Related Articles

Back to top button