Uttarakhand weather: अगले 24 घंटे में इन जिलों में हो सकती है बारिश

प्रदेश में आज कई जिलों में बारिश होने की संभावनाएं जताई है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हो सकती है।
वहीं राज्य के उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। साथ हीं मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।
आपको बता दें कि देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी रुद्रप्रयाग,बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी है संभावनाएं जताई गई हैं।
बताते चलें कि बीते सोमवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर बारिश देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: पौड़ी के सर्वांगीण विकास के सबंध में समीक्षा बैठक, सीएम धामी ने दिए निर्देश