Uttarakhand: खटीमा में अंतर्राष्ट्रीय थारू सम्मेलन का आयोजन, सीएम धामी ने की शिरकत

खटीमा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय थारू सम्मेलन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। सम्मेलन में थारू समाज के पारंपरिक नृत्य में शामिल होकर सीएम ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि जनजातीय समाज के उत्थान के लिए डबल इंजन सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय थारू सम्मेलन शुरू हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में उत्तराखंड की पांचों जनजातियों के साथ ही नेपाल और बिहार में रहने वाली जनजाति समाज के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने थारू जनजाति की महिलाओं और पुरुषों के साथ थारू नृत्य में हिस्सा लेकर उनका हौसला बढ़ाया।
सम्मेलन में अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनजाति समाज के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। जगह जगह एकलव्य स्कूल खोले गए हैं जिससे जनजाति समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
सीएम ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि राज्य में बसने वाली पांचो अनुसूचित जनजातियों का समग्र विकास हो सके। इसके लिए सरकार लगातार केंद्र की मदद से नई नई योजनाओं पर काम कर रही है। सम्मेलन में थारू विकास परिषद खटीमा के सदस्यों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। जिस पर सीएम ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: बजट सत्र विधानसभा घेराव करने की तैयारी में कांग्रेस