Uttarakhand: सीएम धामी ने विपक्षी कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रही विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा है कि सीबीआई को केंद्र की कठपुतली बताने वाले, राज्य में सीबीआई जांच के लिए क्यों हंगामा कर रहे हैं, ये बड़ा रहस्य है। सीएम ने कहा है कि सरकार को सीबीआई जांच से परहेज नहीं लेकिन इस मांग के पीछे विपक्ष की मंशा सही नहीं है।
भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नेता सगातार सड़कों पर पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इशारों में निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सीबीआई को केंद्र की कठपुतली बताने वाले आखिर भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग क्यों रहे हैं ये बड़ा रहस्य है। सीएम ने कहा कि इस मांग को लेकर विरोधी हाईकोर्ट भी गए। लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार की जांच को सही दिशा में बताते हुए सीबीआई जांच कराने से इंकार कर दिया। सीएम ने कहा कि ये सारा हंगामा परीक्षाओं को टालने के लिए किया जा रहा है। क्योंकि सीबीआई जांच शुरू होने के बाद परीक्षाएं पांच-सात साल के लिए टल जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए परीक्षाओं को टालने के प्रयास किए गए जिससे युवा सड़कों पर आएं और सरकार के लिए परेशानी बढ़े। सीएम ने कहा कि प्रदेश का युवा इस बहकावे में आने वाला नहीं है। और हाल ही में दोबारा हुई पटवारी भर्ती परीक्षा इसका सबूत है जिसमें एक लाख से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार भर्ती परीक्षाएं तय समय कराने को प्रतिबद्ध है और परीक्षाओं को लेकर जो भी अफवाह फैला रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने एलटी चयनित अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र