Uttarakhand: वन दरोगा भर्ती परीक्षा दोबारा कराने के खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

Share

वन दरोगा भर्ती परीक्षा दोबारा कराए जाने के फैसले के खिलाफ परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका पर हाईकोर्ट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई तीन मार्च को होगी। वन दरोगा भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित कराने को लेकर हाईकोर्ट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने ये नोटिस परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों की याचिका पर दिया है।

हाईकोर्ट ने आयोग से परीक्षा दोबारा कराने को लेकर सबूतों के साथ जवाब पेश करने को कहा है। हाईकोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई की तारीख तीन मार्च तय की है। साल 2019 में यूकेएसएसएससी ने वन दरोगा की भर्ती परीक्षा कराई थी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 दिसंबर 2019 को परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था। 16 से 21 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी और आठ जनवरी 2022 को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।

परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया गया। जिसमें 316 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। आयोग ने चुने गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए बुलाया था।लेकिन पेपर लीक की एसटीएफ जांच के दौरान वन दरोगा की भर्ती परीक्षा में भी घपले की जानकारी सामने आई। जिसके बाद आयोग ने पूर्व में हुई परीक्षा को रद्द कर परीक्षा दोबारा आयोजित कराने का फैसला लिया। परीक्षा दोबारा कराने के आयोग के इस फैसले के खिलाफ सफल अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिस पर हाईकोर्ट ने आयोग से सबूतों के साथ जवाब पेश करने को कहा है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand:  छात्र-छात्राओं ने सख्त नकल विरोधी अध्यादेश लागू करने पर सीएम का जताया आभार

अन्य खबरें