Uttarakhand: काशीपुर में भाजपा के नए कार्यालय का भूमि पूजन, सीएम धामी हुए शामिल

Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में भाजपा के नए कार्यालय के भूमि पूजन में शामिल हुए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चार विधानसभा क्षेत्रों की कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने पर क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी। 

सीएम पुष्कर सिंह धामी काशीपुर में भाजपा के नए कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही चार विधानसभा क्षेत्रों काशीपुर,जसपुर, बाजपुर और गदरपुर के कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने जल निगम, जल संस्थान और लोक निर्माण विभाग की लगभग 287 करोड़ रूपए लागत की 102 योजनाओं का शिलान्यास किया।

वहीं मुख्यमंत्री ने लगभग 67 करोड़ रूपए लागत की 11 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने पर क्षेत्र में विकास का एक नया युग शुरू होगा। बीजेपी के नए कार्यालय के भूमि पूजन के मौके पर मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो एक सामान्य कार्यकर्ता को देश के शीर्ष पद तक का मौका देती है।

क्योंकि बीजेपी राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम के पर चलने वाली पार्टी है। सीएम ने कहा कि इसी सिद्धांत के कारण आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। सीएम ने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनका समय पर लोकार्पण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय पर योजनाएं पूरी करना सरकार की प्राथमिकता है जिससे इन योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: हेमकुंड साहिब के 20 मई को खुलेंगे कपाट, श्रद्धालुओं की सीमित होगी संख्या

अन्य खबरें