विदेश

US Presidential Elections: अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन? रुझानों में कमला हैरिस से आगे चल रहे ट्रंप

US Presidential Elections: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है, जिसके चलते यह सवाल बना हुआ है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन डोनाल्ड ट्रंप या फिर कमला हैरिस? जल्द ही सभी को इस सबाल का जवाब मिलने वाला है। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और ट्रंप में कांटे की टक्कर चल रही है। कमला हैरिस ट्रंप से काफी पीछे चल रही थीं, मगर अब वह ट्रंप को कांटे की टक्कर दे रही हैं। तो वहीं ट्रंप का कहना है कि हम चुनाव जीतेंगे।

तमिलनाडू में हैरिस की जीत कामनाएं

आपको बता दें कि अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडू में उनके पैतृक गांव में विशेष प्रार्थना की गई। जिसमें लोग कमला हैरिस की जीत की कामनाएं कर रहे हैं। मतदान की समय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में मतदान किया और हैरिस ने ‘मेल-इन-बैलेट’ के जरिए मतदान किया।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिका के चुनाव को लेकर कहा कि अमेरिकी चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हों, “अमेरिका के साथ उसके संबंध और मजबूत ही होंगे”।  

कांटे की टक्कर

कमला हैरिस ने अब तक कोलोराडो, वरमोंट, रोड आइलैंड, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, इलिनोइस, डेलावेयर, कनेक्टिकट और ओरेगॉन इन जगहों पर ट्रंप को शिकस्त दी है। तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप अलाबामा, अर्कांसस, फ्लोरिडा, इंडियाना, केंटकी, लुइसियाना, मिसौरी, मिसिसिपी, MONTANA, नॉर्थ डकोटा, नेब्रास्का, ओहियो, ओकलाहोमा, दक्षिण कैरोलिना, दक्षिणी डकोटा, टेनेसी, टेक्सास, यूटा, वेस्ट वर्जीनिया और व्योमिंग जीतें हैं।

अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में वोटिंग रात के 11:30 बजे हैं। ईटी, और अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में वोटिंग खत्म हो चुकि है।  ट्रंप 230 सीटों पर आगे हैं तो वहीं कमला हैरिस भी 205 सीटों पर आगे चल रही है।

ख़बर अपडेट की जा रही है।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस द्वारा शिव सेना नेताओं पर पेट्रोल बम हमलों में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button