
UPS : केंद्र सरकार ने रविवार को एकीकृत पेंशन योजना का ऐलान किया। इस योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी। इसी कड़ी में एकीकृत पेंशन योजना को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को निशाना साधा। मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधते हुए कहा कि यूपीएस में ‘यू’ का मतलब मोदी सरकार का यू टर्न है! 4 जून के बाद, प्रधानमंत्री की सत्ता के अहंकार पर लोगों की शक्ति हावी हो गई है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘हम जवाबदेही सुनिश्चित करते रहेंगे और 140 करोड़ भारतीयों को इस निरंकुश सरकार से बचाएंगे!’ यूपीएस में ‘यू’ का मतलब मोदी सरकार का यू टर्न है! 4 जून के बाद, प्रधानमंत्री की सत्ता के अहंकार पर लोगों की शक्ति हावी हो गई है। ‘दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ/सूचकांक के संबंध में बजट में वापसी। वक्फ विधेयक को जेपीसी को भेजना। प्रसारण विधेयक को वापस लेना। लेटरल एंट्री को वापस लेना इसका उदाहरण है।
एकीकृत पेंशन योजना
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को एकीकृत पेंशन योजना का ऐलान किया गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी। साथ ही सरकार ने बताया कि यह योजना 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। वहीं अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 23 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा। इसके साथ ही इस योजना को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है।
PM Modi: PM मोदी का महाराष्ट्र-राजस्थान दौरा आज, 11 लाख नई लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप