PM Modi: PM मोदी का महाराष्ट्र-राजस्थान दौरा आज, 11 लाख नई लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित

PM Modi: PM मोदी का महाराष्ट्र-राजस्थान दौरा आज, 11 लाख नई लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी कल सुबह करीब 11:15 बजे महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान पीएम 11 लाख लखपति दीदी को सम्मानित करेंगे. पीएम मोदी के महाराष्ट्र और राजस्थान दौरे को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने एक प्रेस रिलीज जारी की.
11 लाख लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक, पीएम मोदी आज जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में हिस्सा लेगें, जिसमें वह 11 लाख नई लखपति दीदियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र देंगे. इसके अलावा पीएम 2,500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड जारी करेंगे. इस फंड से 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के करीब 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा. साथ ही वह 5,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण भी वितरित करेंगे, जिसका लाभ 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को मिलेगा।
PM Modi: राजस्थान का भी करेंगे दौरा
इसके बाद पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान के दौरे पर भी रहेंगे. आज शाम करीब 4:30 बजे वह जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जहां पर वह राजस्थान उच्च न्यायालय संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे का लक्ष्य महाराष्ट्र और राजस्थान में अलग-अलग सामाजिक और न्यायिक पहलों को प्रोत्साहित करना है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए: अमित शाह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप