उत्तर भारत के कई राज्यों में बदलेगा मौसम, जानें कब होगी बारिश?

Weather News

Weather News

Share

Weather News : उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव आने वाला है।

उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में बदलाव आया है। पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बसंत पंचमी के बाद ताजी बर्फबारी देखी गई है। इन पहाड़ी राज्यों के कुछ जिलों में बारिश भी दर्ज की गई है।

बारिश होने का अनुमान

दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब और मध्य प्रदेश में पिछले दिनों आसमान में काले बादल छाए रहे। साथ ही इन राज्यों के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में शनिवार का हल्के बादल छाए रहेंगे। दिन में धूप भी निकली रहेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बने रहने की उम्मीद है।

तेज धूप निकली रहेगी

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि 23 और 24 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। आसमान में काले बादल नहीं रहेंगे। इस दौरान दिन में तेज धूप निकली रहेगी।

काले घने बादल छाए रहेंगे

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से ही उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छा जाएंगे। बुधवार गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में काले घने बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश होने के भी संभावना है। वहीं 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इस दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है। महाशिवरात्रि के अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : तरुनप्रीत सिंह सौंद के आदेशों के बाद 65,607 नए मगनरेगा जॉब कार्ड बने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *